सामान्यत: समाज के लोग अपने रिस्तेदारों व मित्रो आदि के माध्यम से अपने बच्चों के लिए उपयुक्त रिस्ते की तलाश करते है। दुर दराज में बसने के कारण आपसी मेल मिलाप कुछ कम हो गया है। मित्र व रिस्तेदार समय अभाव से रिस्ते करवाने या बताने के लिए पहले जैसे सवेंदनशील नही रहे।
परिवारों को समाज मे सही रिस्ता ढूढने में बहुत परेशानी होने लगी है। प्रत्येक परिवार का एक सीमित दायरा होता है और उसे उसी से रिस्तों की जानकारी मिलती है। फलस्वरूप कई बार बेमेल शादिया हो जाती जिसके बुरे परिणाम उस परिवार व बच्चों को झेलने पडते हे।
सामाजिक मेल-मिलाप को बढाने के लिए समाज की अनेक संस्थाए अपने अपने तरीके से समाज में काम कर रही है। ऐसी ही ऐक सस्था, रवा राजपूत एकता समिति, के अनुभवों व प्रेरणा से समाज में वैवाहिक रिस्तों की जानकारी के लिए संगठित व्यवस्था बनाने का विचार हुआ। परिणमस्वरूप रवाराजपूतमैट्रिमोनियलस डाट कॉम नाम से वैवाहिक साईट बनाई गई है।
इसका उद्देश्य समाज के परिवारजनों की सहायता करना है ताकि उन्हें अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी ढूढनें में आसानी हो।
यह साईट केवल रवा राजपूत समाज के लिए सर्मपित है। हमने सूचना तकनीक आधारित संगठित व्यवस्था समाज को देने का प्रयास किया है। इसे और बेहतर बनाने मे आपके सुझाव सदा ही आमंत्रित है। यह पूरी तरह से फ्री सेवा है जिससे समाज इसका अधिक सेे अधिक लाभ उठा सके।
यहां प्रकाशित सारी जानकारी संबधित व्यक्ति द्वारा दी गयी है इसलिए उसकी उसकी विश्वनीयता व प्रमाणिकता की कोई गारंटी नही है। हमारा सुझाव है कि इस साईट का प्रयोग प्राथमिक जानकारी के लिए ही किया जाऐ। उसके बाद अपनी तसल्ली व तहकिकात अपने तरीके से करके ही आगे बढे।
प्रबंधक
ईमेल- rawamatrimonials@gmail.com